फॉलो करें

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय करीमगंज में विद्यालय प्रबंधन समिति (VMC) की बैठक आयोजित

150 Views

करीमगंज स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में दिनांक 22 जुलाई 2025 को विद्यालय प्रबंधन समिति (VMC) की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वीएमसी नामित अध्यक्ष श्रीमती रसिका इस्लाम, एसीएस, श्रीभूमि ने की।

बैठक में विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. रामानुज चक्रवर्ती (प्राचार्य, करीमगंज कॉलेज), डॉ. जयीता भट्टाचार्य (प्राचार्य, विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन), श्री सब्यसाची रॉय (प्राचार्य, आरएस कॉलेज), पालक प्रतिनिधि श्रीमती बर्नाली दत्ता एवं श्रीमती सुप्रिया सिन्हा उपस्थित रहीं। विद्यालय की ओर से एचएम श्रीमती बाहनी लस्कर, श्री पुरुषोत्तम प्रकाश रॉय (टीजीटी अंग्रेज़ी), सुश्री त्रिशा मंडल (पीजीटी कंप्यूटर साइंस), श्रीमती कृपा मित्रा (पीआरटी संगीत), एवं श्रीमती पूजा (पीआरटी) उपस्थित थीं।

बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत से हुई। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महेन्द्र सिंह एवं एचएम श्रीमती लस्कर ने अतिथियों का पारंपरिक रूप से अभिनंदन किया।

विद्यालय की उपलब्धियों पर आधारित एक प्रभावशाली प्रस्तुति पीजीटी (सीएस) सुश्री त्रिशा मंडल द्वारा दी गई। उल्लेखनीय है कि विद्यालय को 100% बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए Certificate of Excellence से सम्मानित किया गया है।

बैठक के दौरान प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें शामिल थे —

  • विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति
  • स्टाफ नियुक्तियाँ
  • पीएम श्री योजना के अंतर्गत 2025-26 के बजट अनुसार कार्य
  • वोकेशनल व लैंग्वेज लैब की कार्यशीलता
  • बालवाटिका व स्टाफ क्वार्टर हेतु भूमि की आवश्यकता
  • विद्यालय के अनुरक्षण कार्य की समीक्षा

वीएमसी अध्यक्ष श्रीमती रसिका इस्लाम ने विद्यालय की अधोसंरचना, आधुनिक शिक्षण उपकरणों एवं सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने पीएम श्री निधियों के समुचित उपयोग पर बल दिया तथा आवश्यक शिक्षक नियुक्तियों के लिए अपने व्यक्तिगत सुझाव भी दिए। साथ ही उन्होंने भविष्य में छात्रों के लिए सेमिनार आयोजित करने की रुचि व्यक्त की और विद्यालय के अनुशासित एवं आत्मविश्वासी छात्रों की प्रशंसा की।

बैठक का समापन अंग्रेजी शिक्षक श्री पुरुषोत्तम प्रकाश रॉय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समिति के सभी सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति व विचारों से यह बैठक अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल