फॉलो करें

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मासिमपुर में “बालविवाह मुक्त भारत” के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित 

401 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन शिलचर, 1 दिसंबर: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मासिमपुर  प्राचार्य  डॉ हरपाल सिंह के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय विद्यालयों द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत दिनाँक 30 नवंबर  2024 को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मासिमपुर में  “बालविवाह मुक्त भारत” कार्यक्रम के अन्तर्गत  बाल विवाह के विरोध में शपथ का आयोजन किया गया।
जिसमें कक्षा १से १२ तक के छात्रों ने भाग लिया एवं बाल विवाह का पुरजोर विरोध करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को बालविवाह सम्बंधित खामियों की जानकारी देना एवं उनमें जागरूकता फैलाना था।
 प्राचार्य डॉ हरपाल सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ हरपाल सिंह ने कहा, “यह कार्यक्रम हमारे छात्रों को समाज में फैले कुरीतियों का विरोध करने में सहायक होगा, जिससे हम एक सभ्य सुशिक्षित सुसंगठित एवं स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकेंगे। सामाजिक बदलाव के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम हमारे छात्रों को उनके भविष्य के लिए तैयार करेगा।”

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल