करीमगंज, 14 अगस्त 2025:पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय करीमगंज में आज विद्यालय स्तरीय युवा संसद का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री मिशन रंजन दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिससे संसद सत्र की औपचारिक शुरुआत हुई। विद्यार्थियों ने संपूर्ण सत्र को संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं के अनुरूप संचालित किया, जिसमें अध्यक्ष ने सत्र का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया।
प्रतिभागियों ने भारत के समक्ष उभरती चुनौतियों पर उत्साहपूर्ण बहस की, जो कि प्रशिक्षकों — श्रीमती संतोषी मिश्रा (टीजीटी सामाजिक विज्ञान) और श्री दिलीप सिंह (टीजीटी सामाजिक विज्ञान) — के मार्गदर्शन में हुए गहन प्रशिक्षण का परिणाम था। छात्रों ने निर्धारित कार्यसूची के अनुसार पूर्ण संसदीय कार्यवाही का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि श्री मिशन रंजन दास ने छात्रों के आत्मविश्वास और वक्तृत्व कौशल की सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को प्रदर्शन में और निखार लाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा देश सेवा में सदैव अडिग रहने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य श्री महेन्द्र सिंह ने प्रतिभागियों की समर्पण भावना और उत्कृष्ट प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि का उनके प्रेरणादायक मार्गदर्शन और उत्साहवर्धक शब्दों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय स्तरीय युवा संसद में छात्रों के शानदार प्रदर्शन की भी सराहना की।





















