68 Views
प्रे.स. शिलचर, 4 दिसंबर: आज पीएम श्री के वि मासिमपुर पुस्तक मेले के दूसरे दिन विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया।
पीएम श्री के वि मासिमपुर में पुस्तक मेले के दूसरे दिन की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य डॉ हरपाल सिंह एवं नामित अध्यक्ष द्वारा किया गया। अध्यक्ष महोदय ने विद्यार्थियों को अच्छी अच्छी किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य महोदय ने बच्चों को बताया कि जीवन में यदि कोई हमारा सच्चा मित्र है तो वह किताबें ही है। किताबें हमारी कल्पनाओं और सपनों का साकार करने में सबसे बड़ी सहयोगी हैं।
पुस्तक मेले में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। छोटे बच्चे कहानियों की सचित्र किताबें देखकर काफ़ी प्रसन्न थे। बच्चों और शिक्षकों ने अपनी पसंद की कई किताबें मेले से खरीदी। विद्यार्थियों के लिए यह पुस्तक मेला सुखद और उत्साहपूर्ण रहा ।