प्रे.स., शिलचर, 7 फरवरी: काछार जिले के अन्य विद्यालयों की तरह पीएम श्री 118 नंबर प्राथमिक पाठशाला, आयरंमारा में भी 6 फरवरी को गुनोत्सव का आयोजन किया गया। इस विशेष शैक्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता का मूल्यांकन और समग्र विकास सुनिश्चित करना था।
विद्यालय के प्रधान शिक्षक विजय प्रकाश पाठक ने बताया कि शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार उनकी पूरी टीम ने गुनोत्सव के लिए व्यापक तैयारी की थी, जिससे यह आयोजन सफल रहा।
गुनोत्सव के दौरान विद्यालय के निरीक्षण हेतु गुवाहाटी से एसीएस अधिकारी निवेदिता लश्कर (अतिरिक्त सचिव, सिंचाई विभाग), काछार कॉलेज के संस्कृत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर नैना गोस्वामी, जीसी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर असीम दास अष्टपति तथा तपांग ब्लॉक की अकाउंटेंट रिया भंसाली उपस्थित रहे।
विद्यालय में पंजीकृत 278 छात्रों में से सभी 278 छात्र उपस्थित रहे, जो छात्रों और अभिभावकों की जागरूकता और विद्यालय की सक्रियता को दर्शाता है। निरीक्षण टीम ने विद्यालय के शैक्षिक स्तर, शिक्षण पद्धति और विद्यार्थियों की सहभागिता की सराहना की।
प्रधान शिक्षक विजय प्रकाश पाठक ने कहा कि गुनोत्सव जैसे शैक्षिक कार्यक्रम बच्चों की गुणवत्ता सुधारने में सहायक होते हैं और विद्यालय प्रशासन भविष्य में भी शिक्षा के स्तर को और ऊँचा उठाने के लिए तत्पर रहेगा।