90 Views
प्रे.स. रामकृष्ण नगर 15 फरवरी: पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, हरिनगर, श्रीभूमि, असम में पीएम श्री कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं के साथ कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श हेतु आदर्श व्यक्तित्व स्वरूप श्रीमती मोनिका चंद, भरतनाट्यम विशेषज्ञ , गवर्निंग बॉडी की सदस्य , संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 2 दिन की नृत्य कार्यशाला कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। सर्वप्रथम दिनांक 04.02.25 को श्रीमती मोनिका चंद जी के स्वागत एवं अभिनंदन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य योगेश कुमार जी द्वारा शानदार तरीके से किया गया। दो सत्र 04.02.25 और 05.02.25 की नृत्य कार्यशाला समारोह का भव्य आयोजन विद्यालय के शैक्षणिक भवन में हुआ । कार्यक्रम के सत्र में भरत नाट्यम विशेषज्ञ श्रीमती मोनिका चंद जी ने भरत नाट्यम शास्त्र, चेहरे की भाव भंगिमा , उत्पत्ति, इतिहास, सिद्धांत, पोशाक, हाथ की मुद्राओ, नेत्र के हाव भाव , शास्त्रीय नृत्य के प्रकार संबंधित विस्तृत जानकारी छात्रों को प्रदान की। श्रीमती मोनिका चंद जी भारत निर्माण पुरस्कार 2017 द्वारा सम्मानित है। जिन्हें संगीत नाटक अकादमी की सामान्य परिषद सदस्यता का सम्मान भी प्राप्त है। पूरे सत्र में श्रीमती मोनिका चंद जी के द्वारा मीराबाई का श्रीकृष्ण को समर्पित भजन, द्रौपदी के रूप में नारी सशक्तिकरण का चित्रण एवं वंदेमातरम् गीत के प्रभावशाली एवं आकर्षक भरत नाट्यम नृत्य प्रदर्शन ने कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए।
जवाहर नवोदय विद्यालय, हरिनगर, श्रीभूमि, असम पीएम श्री कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मनिंद्र सिंह ( पीजीटी, गणित ) जी का सफल मार्गदर्शन , भरत नाट्यम नृत्य कार्यशाला की समन्वयक श्रीमती नूरजहाँ बेगम (टीजीटी, हिंदी ) प्रभावशाली संचालन के साथ श्रीमती रत्ना भौमिक (टीजीटी, संगीत ), श्री रणबीर पॉल (टीजी टी, आर्ट ) , श्री श्रीकांत देब ( ई सी पी ) एवं समस्त स्टाफ के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग द्वारा नृत्य कार्यशाला अपने उद्देश्य एवं सार्थकता को प्राप्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुआ ।