31 Views
पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय कोकराझार में संविधान दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत के संविधान की महत्ता, उसके आदर्शों तथा नागरिकों के कर्तव्यों को उजागर किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री नूरुल आलम बरभुइया के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संविधान के मूल सिद्धांतों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व—के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम से संबंधित सभी गतिविधियाँ—प्रस्तावना का पठन, जागरूकता सत्र, तथा विभिन्न सूचना-आधारित प्रस्तुतियाँ—श्री कौसर अंजुम द्वारा सफलतापूर्वक संचालित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षक श्री अमिताभ कुमार मिश्रा द्वारा एक अत्यंत सार्थक एवं प्रेरणादायी भाषण दिया गया, जिसमें उन्होंने संविधान निर्माताओं की दूरदृष्टि तथा संविधान के प्रति विद्यार्थियों की जिम्मेदारी को प्रभावी रूप से समझाया।
कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा संविधान के आदर्शों को अपनाने तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ के साथ हुआ।





















