65 Views
कोकराझार, 29 नवंबर 2025। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कोकराझार में विद्यालय प्रबंधन समिति (VMC), विद्यालय सलाहकार समिति (VAC) तथा जिला स्तरीय मेस समिति (DLMC) की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता वीएमसी अध्यक्ष एवं आईएएस अधिकारी श्रीमती मसांडा पर्तिन ने की। इस अवसर पर कोकराझार जिला प्रशासन तथा विभिन्न विभागों से आए अधिकारी, विशेषज्ञ एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नूरुल आलम बारभुइया ने विद्यालय की वर्तमान चुनौतियों एवं कमियों को अध्यक्ष महोदया और समिति के समक्ष प्रस्तुत किया तथा उनके समाधान के लिए आवश्यक सहयोग का अनुरोध किया।
बैठक के पश्चात् आईएएस अधिकारी श्रीमती पर्तिन ने छात्रावासों, भोजन व्यवस्था, शैक्षणिक परिसर, अधोसंरचनात्मक सुविधाओं एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों, स्वच्छता तथा छात्र सुविधाओं की समीक्षा की एवं सुधार हेतु आवश्यक सुझाव दिए।
विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं विभागीय प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।





















