25 Views
असम पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला एक युवक आखिरकार पुलिस के जाल में फंस गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सामिद हुसैन बड़ा भुइयाँ (23) है, जो कलमा पार्ट-6, थाना कलाइन का निवासी तथा वाइसुद्दीन बड़ा भुइयाँ का पुत्र है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को विश्वास दिलाने के लिए पुलिस की वर्दी पहने हुए तस्वीरें दिखाता था। इसी बहाने वह लोगों को असम पुलिस में ड्राइवर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर लक्षीपुर थाना अंतर्गत रुपाईबली इलाके के कई लोगों से मोटी रकम ऐंठ लेता था।
पीड़ित व्यक्तियों की शिकायत के आधार पर कलाइन थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और अंततः आरोपी को धर दबोचा। इस संबंध में कलाइन थाना कांड संख्या 88/2025 दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 319(2)/318(2)/316(2)/112(2) लगाई गई है।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस प्रकार की ठगी और प्रतारणात्मक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।





















