कछार (असम), 11 जुलाई (हि.स.)। कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर स्थित सिलचर कारागार से फरार शातिर अपराधी हिफजुर पुलिस एनकाउंटर में बीती रात गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान सिलचर मेडिकल कालेज एंड अस्पताल में मौत हो गयी।
पुलिस ने आज (मंगलवार) बताया है कि गत 11 मई को सिलचर जेल से फरार हिफजुर रहमान की तलाश में असम-मेघालय के सीमावर्ती राताछोड़ा इलाके में असम पुलिस की एक टीम पहुंची थी। इस दौरान उसने पुलिस दल पर अचानक हमला कर दिया।
हिफजुर द्वारा किए गए हमले में दो पुलिस वाले घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से हिफजुर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में दो पुलिस कर्मिंयों और शातिर अपराधी हिफजुर को इलाज के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान हिफजूर की मौत हो गई।
वहीं दोनों घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।