फॉलो करें

पुलिस के साथ हुवे मुटभेड़ मे हत्या के आरोपी घायल

104 Views

कोकराझार, 7 दिसम्बर। कोकराझार जिले के कोकराझार शहर के बिधानपल्ली मे 29 नवम्बर क़ृषि बिभाग के अवकाप्राप्त अभियंता तपन चक्रबती और इसकी पत्नी मधुमिता मुख़र्जी पर धार धार हथियार से  हमला कर दिया जिसमे चक्रबती की मौत हो गया और मुख़र्जी घायल हो गया इस कांड के मुख्य आरोपी को संभु कहार @ बनटी सील को पुलिस ने पश्चिप बंगाल के कुचबिहार से गिरफ्तार कर लिया था और इसके खिलाप कोकराझार थाने मे मामला संख्या 396/2023 यू/एस 448 / 326 / 307 / 302 / 380 आईपीसी के तहत  पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी हमले मे व्यवहार दाव को खोज के लिए पुलिस नें संभु कहार @ बनटी सील को कोकराझार आमगुरी मे ले गए यहां संभु कहार नें पुलिस के एक  कांस्टेबल पर दाव से हमला कर के भागने की कोसिस की और पुलिस को  गोली चलाने के लिए मजबूर किया पुलिस की गोली इसके बाएं पैर में लगी  और वह घायल गो गया पुलिस नें आज सुबह लगभग 2:00  बजे आरएनबी सिविल अस्पताल मे इलाज के लिए लाया गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल