फॉलो करें

पुलिस पर फिर लगा भ्रष्टाचार और मारपीट का आरोप, कलाइन थाना क्षेत्र में SI समेत तीन पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

100 Views

शिलचर/कलाइन, 19 जून (विशेष प्रतिनिधि हिबजुर रहमान बड़भुइंया):
बराक घाटी के काठीघोड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिहाड़ा पुलिस फाड़ी एक बार फिर विवादों में है। रक्षक बनकर भक्षक की भूमिका निभाने का आरोप इस बार सीधे पुलिस उपनिरीक्षक (SI) और दो कांस्टेबलों पर लगा है। कलाइन थाने में बिहाड़ा पुलिस फाड़ी के एसआई राजकुमार कामत, कांस्टेबल विधन दास और पिंटू राय के खिलाफ गंभीर आरोपों के साथ मामला दर्ज हुआ है।

आरोप लगाने वाली महिला खादिजा बेगम ने बताया कि उनके पति मिनार हुसैन ने 15 जून को बिहाड़ा पुलिस फाड़ी में एक मामला दर्ज कराया था। लेकिन, पुलिस ने उनके द्वारा दर्ज मामले की जांच न कर उल्टा उनके ही खिलाफ एक फर्जी प्रतिकूल मामला तैयार कर 16 जून की सुबह उन्हें पुलिस फाड़ी उठा ले गई।

खादिजा बेगम के अनुसार, एसआई राजकुमार कामत ने उनके पति को छोड़ने के नाम पर फाड़ी प्रभारी के नाम पर ₹15,000 रिश्वत की मांग की और जबरन पैसे वसूल लिए। इसके बावजूद उनके पति को न छोड़कर फाड़ी में ही बुरी तरह से पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल मिनार हुसैन को पहले सोनापुर अस्पताल और फिर हालत बिगड़ने पर शिलचर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इलाज के बाद उन्हें घर लाया गया, लेकिन बुधवार सुबह उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और बार-बार बेहोश होने पर उन्हें दोबारा शिलचर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद समाजसेवी और युवा नेता जियाबुर रहमान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने इस अमानवीय पुलिसिया बर्ताव की निंदा करते हुए कछार जिले के पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त से हस्तक्षेप कर निष्पक्ष न्याय की मांग की है।

इस घटना से क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं और आम नागरिकों के मन में सुरक्षा को लेकर चिंता गहराती जा रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल