दुमदुमा प्रेरणा भारती 26 अक्टूबर :– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा थाना अंतर्गत रुपाई साइडिंग में पूजा देखने गई एक किशोरी लापता हो जाने उसके परिवार वाले काफी चिंतित है । मिली जानकारी के अनुसार रुपाई साइडिंग स्थित आई टी बी पी छावनी ( ITBP) के समीप के निवासी मदन साह की नौ वर्षीय पुत्री रोशनी साह दशमी के दिन से गायब है । घर वालों ने बताया कि दुर्गा पूजा दशमी के दिन सुबह करीब नौ बजे घर के सामने हो रही दुर्गा पूजा गई थी । बहुत देर तक न लौटने पर घर वालों को चिंता होने लगी और खोजबीन शुरू कर दिया , किन्तु सभी जगह खोजने के बाद नहीं मिलने पर दुमदुमा थाने में एक मामला दर्ज कराया गया । पुलिस ने तत्काल खोजबीन शुरू कर दिया । किन्तु समाचार लिखे जाने तक रोशनी कई खोज खबर नहीं मिली है । घर वालों ने अनुरोध किया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को उक्त लापता छात्रा के बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो तो मो नम्बर 9954206939 या 6000210849 पर सम्पर्क कर जानकारी दें ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- October 26, 2023
- 10:11 pm
- No Comments
पूजा देखने गई चतुर्थ श्रेणी की छात्रा लापता से घर वाले परेशान ।
Share this post: