फॉलो करें

पूरे देश में नक्सलियों पर वार! झारखंड में पुलिस मुठभेड़ में दो दिनों के अंदर तीन हुए ढेर, छत्तीसगढ़ में भी चौबीस ने किया आत्मसमर्पण

238 Views
अनिल मिश्र/रांची/रायपुर, 26 मई: जहां अपने देश भारत आतंकवाद के खिलाफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को सबक सिखाने पर उतारू हो गया है वहीं देश के भीतर पिछले कई सालों से चल रहे नक्सली हिंसा और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए एड़ी -चोटी कर रही है।इसी बीच देश के वर्तमान में उग्रवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित झारखंड हो या छत्तीसगढ़  प्रदेश के इलाकों में  नक्सलियों की कहानी खत्म करने की पहल हो रही है।इस बीच नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है।गत शनिवार सुबह झारखंड के लातेहार जिले में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। इनमें पन्द्रह लाख रुपये का इनामी पप्पू लोहारा और 5 लाख रुपये का इनामी प्रभात गंझू का नाम शामिल हैं। ये दोनों नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद से जुड़े थे।इस बीच  सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार भी किया है।जिसे घायल अवस्था में पकड़ा पाया है। वहीं इस मौके पर से एक इंसास राइफल भी बरामद की गई है। वहीं सुरक्षाबलों का कहना है कि जंगलों में अभियान अभी भी जारी है।
जबकि आज सोमवार को  भाकपा माओवादी संगठन के कमांडर पांच लाख इनामी मनीष यादव मारा गया, वहीं इस दौरान दस लाख इनामी कुंदन खेरवार को झारखंड के लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस संबंध में बताते चलें कि झारखंड प्रदेश की लातेहार पुलिस को तीन दिन के दौरान नक्सलियों के खिलाफ दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक गौरव कुमार के नेतृत्व में लातेहार पुलिस की टीम ने नेतरहाट थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में भाकपा माओवादी संगठन के कमांडर पांच लाख इनामी मनीष यादव को मार गिराया, जबकि दस लाख इनामी कुंदन खेरवार को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों के साथ यह मुठभेड़ रविवार देर रात शुरू हुई और सोमवार की सुबह तक चली।इस बीच मुठभेड़ खत्म होने के बाद चलाए गए सर्च अभियान के दौरान एक नक्सली का शव बरामद हुआ. जिसकी पहचान मनीष यादव के रूप में हुई है।मनीष यादव के उपर सरकार ने पांच लाख इनाम की घोषणा की थी।
जबकि इससे पहले छत्तीसगढ़ में गत शुक्रवार को सत्ताईस नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। जिन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें बीजापुर निवासी हनुमंत राव, उसकी पत्नी मंगली कोरसा, संपत पुनेम, उसकी पत्नी लक्ष्मी पुनेम, राजू फारसा, दशरू कुंजाम, अर्जुन माड़वी, तुलसी कोरसा, उसका पति पायकु कोरसा, कुम्मी पोटाम, सुरदू मोडियाम, सुनिला ओयाम, छोटू कुंजाम, बुधी हेमला, रीना कोरसा, मुन्ना उईका, जीतू पुनेम, बोत्ती पुनेम, गंगा कुंजाम, गंगा माड़वी और सुकमा निवासी मुका माड़वी,सोनु भगत,लकरु गुंझु और सीता पति का नाम शामिल है।
इससे पूर्व में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बुधवार को  हुए मुठभेड़ में  सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया था।  जिसकी  जानकारी  छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने खुद दी थी।इस संबंध में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने बताया था कि 30 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली भी मारे गए हैं। जिसके कारण इस ऑपरेशन में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी।जबकि एक जवान घायल भी बताया गया है । उसी समय से तलाशी अभियान अभी भी जारी है। इसलिए जब्त किए गए हथियारों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी जा सकती. वहीं, सूत्रों ने भी दावा किया है कि अबूझमाड़ मुठभेड़ में अब तक कुल 30 नक्सली मारे जा चुके हैं।जिनमें शीर्ष नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसव राज भी शामिल है। इस तरह दोनों प्रदेशों के साथ साथ पूरे देश में नक्सल विरोधी अभियान को राज्य सरकारों और केन्द्रीय सुरक्षा बलों द्वारा प्रहार किया जा रहा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल