फॉलो करें

पूरे राज्य के साथ लखीपुर में भी नियुत मइना,2.0 का मंत्री कौशिक राय ने  किया शुभारंभ 

148 Views
लखीपुर, 6 अगस्त : पुरे राज्य के साथ काछाड़ जिले के लखीपुर सम-जिला अंतर्गत नेहरू कालेज में भी, असम सरकार द्वारा बालिका विवाह पर अंकुश लगाने तथा बेटियों को अधिक शिक्षित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे नियुत मइना,2.0 का मंत्री कौशिक राय ने शुभारंभ किया। इसी क्रम में लखीपुर सम-जिला क्षेत्र के एएसएम देब कालेज, आर्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जोगाई मथुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पालरबंद गार्डन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तथा विन्नाकांदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नियुत मइना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्य के मंत्री तथा क्षेत्र के विधायक कौशिक राय मुख्य अतिथि तथा लखीपुर सम-जिला आयुक्त ध्रुबज्योति पाठक, नेहरू कालेज के प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती ने अपने स्वागत भाषण में मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा के इस पहल की सराहना करते हुए क्षेत्र के विधायक तथा राज्य के मंत्री कौशिक राय की लगन और मेहनत का भी जिक्र किया। उन्होंने इस दिन की सभा का उद्देश्य सविस्तार बयान किया। मंत्री कौशिक राय ने अपने संबोधन कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वशर्मा ने पिछले वर्ष 8 अगस्त को पूरे राज्य में इसकी शुरुआत की थी। पिछले वर्ष इस नियुत मइना परियोजना के ज़रिए 1 लाख 60 हज़ार 80 छात्राएं उपकृत हुई थी। इस वर्ष नेहरू कालेज में 826, एस एम देब कालेज में 119, जोगाई मथुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 137 छात्राओं को नियुत मइना प्रपत्र दिया गया। क्षेत्र के उल्लिखित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच नियूत मइना योजना के फॉर्म वितरित किए जाएगें। उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वशर्मा को इस तरह की परियोजना शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया ताकि लड़कियों के माता-पिता कठिनाइयों के कारण अपनी बेटियों की पढ़ाई बीच में न रोकें, लड़कियां शिक्षा के अपने सपने पूरे कर सकें, ताकि लड़कियों के सपने साकार हों। उच्चतर माध्यमिक छात्राओं को रू.1,000 , स्नातक छात्राओं को रू.1,250 विश्वविद्यालय के छात्राओं को रू. 2,500 , और एकमुश्त अनुदान चाहने वालों को रू. 10,000 का धनराशि दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्रा को यह राशि उसके बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त होगी। लखीपुर के सम-जिला आयुक्त ध्रुबज्येति पाठक ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल