गुवाहाटी, 30 अक्टूबर, 2024 – पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति के द्वारा आज असम प्रकाशन भारती सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस कॉन्फ्रेंस में पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री बसंत अग्रवाल, सचिव डॉ. अभिजीत पायेंग, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी और कृष्ण चंद्र गांधी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. दीपज्योति राजखोवा उपस्थित थे। डॉ. पवन तिवारी ने कहा कि पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति गत 2007 से हर वर्ष पूर्वोत्तर में शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को कृष्ण चंद्र गांधी पुरस्कार से सम्मानित करती आ रही है। पुरस्कार का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा के विस्तार पर जनता का ध्यान आकर्षित करना और हाशिये पर या पिछड़े क्षेत्रों में काम करने वाले स्वयंसेवकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना है। नागालैंड के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता श्री जकीने खौवे, जिन्होंने ऐसे आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा के विस्तार और सामाजिक–आर्थिक विकास में उत्कृष्ट योगदान दिया है और नागालैंड में राष्ट्रभाषा हिंदी की शिक्षा के लिए लगातार सेवा की है, को इस वर्ष का कृष्ण चंद्र गांधी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। इस वर्ष (2024) का पुरस्कार समारोह 9 नवंबर 2024 को कोहिमा, नागालैंड में आयोजित किया जाएगा।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- October 31, 2024
- 8:51 am
- No Comments
पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति के द्वारा असम प्रकाशन भारती सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।
Share this post: