फॉलो करें

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की दो नई शाखाओं को मिली मान्यता

69 Views
डिब्रूगढ़ ,12 जुलाई 2023, संदीप अग्रवाल
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के सत्र 2023 – 25 की दो नई शाखाओं का प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान के अनुमोदन के पश्चात राष्ट्र से मान्यता प्राप्त हुई । यह शाखा नाकाचारी एवम गोलाघाट में मंडलीय उपाध्यक्ष प्रभात निमोदिया,सहायक मंत्री विकास गौतम, मंडल समन्वयक रोशन जैन, मारवाड़ी भाषा संस्कृति चेयरमैन नागर रत्तवा के विशेष कार्य एवम प्रयास से प्रारंभ की गई हैं।
गोलाघाट की शाखा पूर्ण रूप से महिला शाखा है जिसे ” गोलाघाट समृद्धि ” नाम से प्रांतीय अध्यक्ष ने नामांकित किया है , वहीं आजादी के अमृत महोत्सव से संगति रखते हुवे नाकाचारी शाखा को ” नाकाचारी अमृत शाखा ” के रूप में नामांकित किया गया है। यह भारतवर्ष की प्रथम अमृत शाखा है।
प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रभात निमोदिया ने बताया की बहुत जल्द दोनों शाखाओं की शपथ विधि पूर्ण की जाएगी। इस आशय की जानकारी पूप्रमायुमं के जनसंपर्क अधिकारी सेंकी अग्रवाल द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल