145 Views
डिब्रूगढ़ ,30 अक्टूबर 2023, संदीप अग्रवाल
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की सत्र 2023-25 की कार्यकारिणी की द्वितीय बैठक 3 महीने पूर्व गठित गुवाहाटी अमृत शाखा के आतिथ्य में गुवाहाटी महानगर के समीप सोनापुर स्तिथ क्लब निरवाना रिसोर्ट में गत दिनांक 28 एवं 29 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गयी। इस बैठक में प्रांत के सभी हिस्सों से प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई |
दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ आयोजक शाखा की अध्यक्षा स्वीटी गोयनका के संबोधन से हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान ने की तथा अपना संबोधन सभी के समक्ष रखा। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा की हमारा देश और हमारा संगठन दोनों ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया से कार्य करता है, हम आजाद देश के नागरिक हैं लेकिन फिर भी हम देश के नियम, कानून, समाज के कानून, नियमों, से बंधे हैं, यह बंधन का सूत्र जितना मजबूत होगा हम लोकतंत्र में उतना अच्छा काम कर पाएंगे और यह ही सच्ची आजादी है।
महामंत्री सुभाष सुराणा ने मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष प्रेरणा सेठिया ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष (मुख्यालय) प्रदीप राठी ने मुख्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी उपाध्यक्षों ने बहुत ही सुंदर रूप से अपने – अपने मंडल की रिपोर्ट तथा आगामी कार्य योजना को बैठक में रखा। सभी संयोजकों, चेयरमैन- वाइस चेयरमैन ने अपने-अपने विभाग की कार्य योजना प्रस्तुत की। बैठक में सलाहकार, समन्वयक तथा आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे।
बैठक मैं आगमी खेल कूद प्रतियोगिता सिलापथार में, आगामी प्रांतीय सभा तिनसुकिया में, बी पी सराफ स्मृति वाद विवाद प्रतियोगिता सभी मंडल एवम फाइनल गुवाहाटी में, स्वर्गीय अशोक शर्मा क्विज़ प्रतियोगिता तिनसुकिया में, करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रांत स्तर पर जमीन एवम ट्रस्ट गठन समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । प्रथम दिन की बैठक के पश्चात सांस्कृतिक संध्या का आयोजन आतिथ्य शाखा द्वारा किया गया। द्वितीय दिन की बैठक में अरुण बजाज पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्बोधन का लाभ सभी को मिला। दो दिवसीय बैठक में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवम वर्तमान राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मोहित नाहटा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संजीव गोयल, रितेश खतेर, प्रांतीय सलाहकार राम जीवन सुरेका, राज कुमार शर्मा, संजय त्रिवेदी, पवन मोर, संपत मिश्र सहित अन्य कई अभिभावक उपस्थित थे। बड़ी संख्या में उपस्थित प्रांतीय कार्य समिति सदस्यों ने दो दिनों में संगठन के भविष्य कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए। ये जानकारी प्रांतीय जनसपंर्क अधिकारी सेंकी अग्रवाल द्वारा दी गयी है |