फॉलो करें

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित डॉ. भगवती प्रसाद सराफ मेमोरियल इंटर कॉलेज वाद विवाद प्रतियोगिता में मंडल ” बी ” की प्रतियोगी ने मारी बाजी

175 Views
डिब्रूगढ़ , 8 फरवरी , संदीप अग्रवाल
डॉ भगवती प्रसाद सराफ मेमोरियल इंटर कॉलेज वाद विवाद प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का आयोजन गत 7 फरवरी को गुवाहाटी में हुआ | उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के मंडल ” बी” के सान्निध्य में  मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं सिलापथार समृद्धि शाखा द्वारा आयोजित मंडलीय डिबेट प्रतियोगिता में जिस प्रतिभागी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था जिसका नाम है दृष्टि बोरुआ ( नोर्थ  लखीमपुर यूनिवर्सिटी) को ही पूरे प्रांत में  प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है | पुरस्कार के रूप में उसको नगद 21000/-रूपये की धनराशि और एक स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति  पत्र दिया गया | एक संदेश के जरिए पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के मंडल ” बी ” के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने कहा कि यह हमारे पूरे मंडल के लिए बहुत ही गर्व का विषय है । हम विजयी प्रार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।साथ ही हम पूरे मंडल की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापन करना चाहते है  मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं सिलापथार समृद्धि शाखा का भी जिन्होंने यह प्रकल्प अपने मंडल में कराया और सर्व समाज के सामने एक नई प्रतिभा की खोज की।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान ने कहा कि जस्टिस बी.पी. सराफ मेमोरियल डिबेट प्रतियोगिता को शानदार सफल बनाने के लिए आप सभी को धन्यवाद। यह हमारे पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष और पूर्व एनवीपी श्री ओम प्रकाश अग्रवाल  के दिमाग की उपज थी, उन्होंने ही प्रतियोगिता आयोजित करने पर जोर दिया और जिस तरह से सभी शाखाओं ने समर्थन किया वह उत्कृष्ट था।
 हमारे प्रोजेक्ट चेयरमैन और पीटीए के उपाध्यक्ष देवेश मूंदड़ा और पीटीए की संयोजक प्राची हरलालका , सपने को साकार करने के लिए आप दोनों को धन्यवाद। प्रीलिम्स की सभी मेजबान शाखाओं क्रमशः सिलापथार और सिलापथार समृद्धि, नाज़िरा, नगांव, गुवाहाटी समृद्धि, गुवाहाटी प्रोफेशनल, रंगिया और रंगिया अमृत शक्ति, बरपेटा रोड को सर्वांगीण प्रयासों के लिए और ग्रैंड फिनाले की मेजबानी के लिए टीम गुवाहाटी समृद्धि और गुवाहाटी प्रोफेशनल को विशेष धन्यवाद | आयोजन में सर्वांगीण मदद के लिए पीटीए अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, छात्र विकास संयोजक वेंकट रमन तोषनीवाल,  युवा विकास संयोजक अमित त्रिवेदी को धन्यवाद। आज के आयोजन में मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी मलय बरुआ, विशेष अतिथि श्री तीर्थांक दास कलिता, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख, आमंत्रित अतिथि पूर्व आईएएस स्वप्ननील बरुआ, गुवाहाटी विश्वविद्यालय की संस्कृत विभाग की प्रमुख प्रोफेसर सुदेशना भट्टाचार्जी, श्रीमंत शंकरदेव विश्वविद्यालय के प्रमुख एवम पूर्व एपीएससी चयन समिति के सदस्य डॉ निरंजन कलिता, बीएमबीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राधेश्याम तिवाड़ी थे। कार्यक्रम में श्री दिगंत विश्व शर्मा, साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार, लेखक, वक्ता ने मारवाड़ी युवा मंच का प्रारंभ से मार्गदर्शन किया | साथ ही इस प्रतियोगिता के दूसरे स्थान रही शिवसागर कॉलेज की चयनिका बोरा और रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की निस्कामाना असोमिया, तीसरे स्थान पर रहे क्रमशः  नाजीर अजमल मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन , होजाई की सबनम सुहाना , गुवाहाटी कॉमर्स कॉलेज की प्रदिप्ता राय तथा गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के मिंटू डेका | यह जानकारी पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के जनसंपर्क विभाग के समन्वयक युवा संदीप अग्रवाल द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल