फॉलो करें

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन: सामाजिक सुधार हेतु आठ प्रस्ताव पारित, कैलाश काबरा बने पुनः अध्यक्ष

53 Views

चंद्रशेखर ग्वाला शिलचर, 23 मार्च : पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के दूसरे दिन का भव्य आयोजन शिलचर के सागरिका रिसॉर्ट में संपन्न हुआ। इस समारोह में समाज हित में आठ महत्वपूर्ण सामाजिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। इनमें रात्रि विवाह पर प्रतिबंध, सगाई (प्री-वेडिंग) पर रोक, मारवाड़ी जातियों का एकीकरण और सम्मेलन की शाखाओं का विस्तार जैसे विषय प्रमुख रहे।

दिनभर चले इस सम्मेलन में पुरस्कार वितरण, पुस्तक विमोचन और मारवाड़ी समाज की विभिन्न चुनौतियों व संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। विभिन्न शाखाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान प्राप्त किया, जिसमें नगांव शाखा को “सर्वश्रेष्ठ बिहु सम्मेलन” का पुरस्कार प्रदान किया गया।

कैलाश काबरा ने ली पुनः अध्यक्ष पद की शपथ

समारोह के दौरान अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के केंद्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया ने पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन के पुनर्निर्वाचित अध्यक्ष कैलाश काबरा को विधिवत शपथ ग्रहण करवाया। सम्मेलन में उपस्थित सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों ने उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।

शपथ ग्रहण के पश्चात अपने संबोधन में कैलाश काबरा ने सभी का आभार व्यक्त किया और अपने दो वर्षों के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पूरे भारत में 83 शाखाएँ सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं, और आगामी महीनों में यह संख्या 100 से अधिक करने का लक्ष्य है।

उन्होंने असम प्रदेश में मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा गुवाहाटी में छात्राओं के लिए निर्माणाधीन छात्रावास के कार्यों की जानकारी दी और घोषणा की कि इसी वर्ष इसका लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही, आगामी मारवाड़ी सम्मेलन का आयोजन डिब्रूगढ़ जिले में किए जाने की भी घोषणा की।

“समाज के विकास से ही देश का विकास संभव”

कैलाश कांवरा ने समाज में एकता और सहयोग पर बल देते हुए कहा कि समाज के विकास से ही देश का वास्तविक विकास संभव है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को शाखाओं के विस्तार और समाज सुधार के प्रयासों को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।

इस समारोह का संचालन रमेश चड्डा ने कुशलतापूर्वक किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Manila
+35°C
Broken cloud sky
Weather Data Source: sharpweather.com

राशिफल