37 Views
शिव कुमार,शिलचर, 28 मार्च 2025: पूर्वोत्तर भारत में सनातन धर्म के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों पर गहन मंथन और समाधान तलाशने के उद्देश्य से हिंदीभाषी चाय जनसमुदाय मंच, बराक घाटी के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में प्रसिद्ध राष्ट्रवादी विचारक और प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और इस विषय पर अपने विचार साझा करेंगे। इस आयोजन को लेकर आज मेहरपुर स्थित हिंदीभाषी चाय जनसमुदाय मंच के अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी के आवास पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस बैठक में मंच के प्रमुख पदाधिकारी और समाज के सम्मानित गणमान्यजन उपस्थित थे, जिनमें मंच के महासचिव कंचन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, प्रदीप गोस्वामी, जयप्रकाश गुप्ता, मनीष पांडेय, युगल किशोर त्रिपाठी, प्रमोद जायसवाल, राजेश सिंह सहित अन्य विशिष्ट लोग शामिल रहे।

प्रेस वार्ता के दौरान मंच के अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी ने इस विषय की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा,आज जब संपूर्ण भारत आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान की ओर अग्रसर है, ऐसे समय में पूर्वोत्तर भारत में सनातन धर्म को लेकर कई चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं। कई षड्यंत्रकारी ताकतें हमारी संस्कृति और धार्मिक आस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। यह आवश्यक है कि हम समाज में जागरूकता बढ़ाएं और इस दिशा में ठोस कदम उठाएं। उन्होंने आगे कहा,यह आयोजन केवल एक संगोष्ठी नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन है, जो हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक अस्मिता की रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह हमारी पहचान, परंपराओं और सनातन संस्कृति को बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने सभी सनातन धर्म प्रेमियों और समाज के जागरूक नागरिकों से आह्वान किया कि आगामी 30 मार्च, रविवार को मेहरपुर स्थित हंसी खुशी भवन में संध्या 4 बजे से आयोजित इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आंदोलन को सशक्त बनाएं।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://preranabharati.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250328-WA0059.mp4?_=1मंच के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि आज सनातन संस्कृति और उसकी मूल परंपराओं को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कई शक्तियां इसे नष्ट करने पर तुली हुई हैं, लेकिन हमें अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए जागरूक और संगठित रहना होगा। उन्होंने कहा यह समय अपनी जड़ों से जुड़ने और सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने का है। हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों से अवगत कराना होगा, ताकि वे इस विरासत को संजोकर रख सकें। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक हैं और हिंदू समाज से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक और तार्किक रूप से अपने विचार रखने के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने संपूर्ण भारत में सनातन धर्म और राष्ट्रवाद के पक्ष में अपनी दृढ़ विचारधारा को प्रस्तुत किया है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://preranabharati.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250328-WA0062.mp4?_=2उनका संबोधन इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहेगा, जहां वे पूर्वोत्तर भारत में सनातन धर्म पर मंडरा रहे खतरों और इसके समाधान पर विस्तार से चर्चा करेंगे। उनके विचार विशेष रूप से युवाओं और समाज के सभी वर्गों को प्रेरित करेंगे।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंच के अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी ने समाज और मीडिया से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा, हमें अपनी संस्कृति और धार्मिक विरासत को सुरक्षित रखने के लिए संगठित प्रयास करने होंगे। इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने आगे कहा, हमारी टीम पहले से ही इस दिशा में सक्रिय है, लेकिन इसे और आगे ले जाने के लिए हम सभी का सहयोग आवश्यक है। महासचिव कंचन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश सिंह और अन्य पदाधिकारी इस विषय को समाज में व्यापक स्तर पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://preranabharati.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250328-WA0064.mp4?_=3हम चाहते हैं कि यह विषय हर व्यक्ति तक पहुंचे और समाज को जागरूक किया जाए। वक्ताओं ने समाज के सभी वर्गों से इस गंभीर विषय पर जागरूक होने और संगठित होकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया। यह केवल एक व्याख्यान नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। अपनी संस्कृति और परंपरा की रक्षा हेतु हम सभी को एकजुट होना होगा! इस संदेश के साथ हिंदीभाषी चाय जनसमुदाय मंच, बराक घाटी ने समाज के सभी वर्गों से इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपनी भूमिका निभाने की अपील की है।