100 Views
(प्रेरणा भारती शीतल निर्भीक)
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम, लहरतारा में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन हर दिल में देशभक्ति का जोश भर गया। समारोह का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण और परेड की सलामी से हुआ। राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट एवं गाइड, और पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
समारोह में मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मोनिका सक्सेना, अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह और रोशन लाल यादव समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को नमन किया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को जब भारत गणराज्य बना, तब यह दिन हमारे संविधान के प्रति निष्ठा और गौरव का प्रतीक बन गया।
रेलवे के विकास कार्यों की झलक ने समारोह को और भी खास बना दिया। महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जिक्र करते हुए बताया गया कि प्रयागराज में होने वाले इस बड़े आयोजन के लिए रेलवे ने सभी बुनियादी ढांचे समय से पहले तैयार कर लिए हैं। गंगा नदी पर नवनिर्मित रेल पुल और झूंसी यार्ड में डबल लेन रोड अंडर ब्रिज जैसी परियोजनाओं को हाल ही में प्रधानमंत्री ने जनता को समर्पित किया। इसके अलावा, महाकुंभ के लिए 120 मेला विशेष ट्रेनें चलाई गईं, जबकि मौनी अमावस्या पर 237 विशेष गाड़ियां संचालित करने की योजना है।

वाराणसी मंडल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया गया कि बेल्थरा रोड-किडिहरापुर और झूंसी-प्रयागराज खंडों का दोहरीकरण और विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। अब मंडल के सभी खंड विद्युतीकृत हैं, जिससे न केवल यात्रा सुगम हुई है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दिया जा रहा है। आर्थिक मोर्चे पर भी मंडल ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां यात्री यातायात से 917.86 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 7.44% अधिक है।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों ने माहौल को भावनात्मक बना दिया। मंडल कला समिति और स्काउट गाइड के सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का समापन हर प्रतिभागी को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नगद पुरस्कार देकर किया गया, जिसने उनके उत्साह को और बढ़ा दिया।
पूर्वोत्तर रेलवे के इस आयोजन ने न केवल गणतंत्र दिवस की गरिमा को बढ़ाया, बल्कि विकास और राष्ट्रभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश की।





















