फॉलो करें

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी एसके चौधरी को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई 

11 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती,28 नवंबर-अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड में हादसे का शिकार होकर वह लोहित नदी की तेज बहाव में बहकर लापता हुये पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी एसके चौधरी का शव हादसे से चार दिन बाद बुधवार को स्थानीय लोगों ने प्रत्यक्ष की तथा फौरन जिला प्रशासन वाकरो जिला सह आयुक्त ऐ,जे,लुनगपही के नेतृत्व में एनडीआरएफ एसडीआरएफ सेना अरुणाचल प्रदेश के तेजू से 13 किलोमीटर दूर दिमवे अंचल 10 नाला नामक स्थान से मिली।आज  दिगंवत अधिकारी एसके चौधरी के पार्थिव शरीर को तिनसुकिया लाया गया और रेलवे ऑफिसर रेस्ट हाउस परिसर में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया।जहा डीआरएम उत्तम प्रकाश सहित रेलवे के सभी अधिकारीयो द्वारा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।वही उन्हें अंतिम सलामी दिये जाने के साथ ही पुरे सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी गई।इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी सहित परिवार अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
इसके पश्चात तिनसुकिया के सार्वजनिक शमशान घाट में उनके परिवार के सदस्यों उनका अंतिम संस्कार किया गया।इस दौरान पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जीएम चेतन कुमार श्रीवास्तव,डीआरएम उत्तम प्रकाश सहित रेलवे के कई शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।
मालूम हो कि 24 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड में हादसे का शिकार होकर वह लोहित नदी की तेज बहाव में बह गये थे।।जिनकी खोज लगातार एडीआरएम,एसडीआरएफ,आरपीएफ आईटीबीपी सहित स्थानीय प्रसाशन और सेना की टीम लगातार अभियान चला गया।जिसके बाद घटना के चार दिन बाद बुधवार को उनका सुराग घटनास्थल से काफी दूर तेजू के दिमवे अंचल 10 नाला नामक स्थान से मिला।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल