413 Views
कोकराझार , 4 फरवरी । आज कोकराझार जिला पुलिस अधीक्षक राकेश रोशन के नेतृत्व में पुलिस दल ने पूर्व बीएलटी कल्याण परिषद के अध्यक्ष जनमोहन मुसहरी के घर मे तलाशी अभियान चलाया । कोकराझार जिला पुलिस अधीक्षक राकेश रोशन ने संवाददाताओं को बताया कि गोसाइगाव में कल जो हथियार बरामद हुवा था। इसी के संदर्भ में आज कोकराझार पुलिस दल ने तलाशी अभियान चलाया। हमे यहां से क्या मिला है, इस संदर्भ में अभी कुछ नही कह सकते क्योंकि की इस मामले के जांच चल रही है। अभी यही कह सकते है कि बहुत समान बरामद हुवा है।
गोपाल प्रसाद, कोकराझार