सिलचर, 16 अप्रैल – बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में बुधवार को श्रमिक नेता एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय दिनेश प्रसाद ग्वाला की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्व. ग्वाला के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सभा की अध्यक्षता यूनियन के वरिष्ठ सदस्यों ने की, जिनमें सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. संतोष रंजन चक्रवर्ती, सह-सामान्य संपादक रवि नुनिया एवं बाबुल नारायण कानू, सचिव सुरेश बड़ाइक, सह-सचिव दुर्गेश कुर्मी तथा कार्यकारी समिति के आमंत्रित सदस्य देवाशीष कानू शामिल थे। सभी वक्ताओं ने स्व. ग्वाला द्वारा चाय श्रमिक समुदाय, विशेषकर युवाओं के कल्याण के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों का स्मरण किया और उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया।
सभा में पीयूष कांति नाथ, धर्मराज ग्वाला, उषा सिंह, संजू ग्वाला, उदित चौबे, मधुमिता पाटोआ, जीसु देव, शिवचरण रविदास, रूपा सिंह, राहुल कानू, अजय ग्वाला, शंकू व्यक्ति, श्यामल री, विवेक कर्मकार और गैरीक नाथ सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं यूनियन के सदस्य उपस्थित थे। सभा के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु एक मिनट का मौन रखा गया। स्व. दिनेश प्रसाद ग्वाला आज भी समाज के लिए उनके समर्पण एवं सेवा कार्यों के लिए स्मरणीय हैं।





















