फॉलो करें

पूसीरे छठ पर्व पर कटिहार डिवीजन में होने वाली भीड़ के चलते चला रहा विशेष ट्रेनें

166 Views

गुवाहाटी, 08 नवंबर । छठ पूजा के मद्देनजर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के कटिहार डिवीजन में होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आज चार विशेष ट्रेनें चलाने का पूसीरे ने निर्णय लिया है।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर ने बताया कि आज चलाई जाने वाली ट्रेनों में मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 07541 (कटिहार-दौराम मधपुरा) स्पेशल ट्रेन कटिहार से 19:00 बजे प्रस्थान करेगी और 22:00 बजे दौराम मधपुरा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07540 (कटिहार-मनिहारी) स्पेशल ट्रेन कटिहार से 20:30 बजे प्रस्थान करेगी और 21:30 बजे मनिहारी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04653 (न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर) स्पेशल ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 06:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 16:20 बजे अमृतसर जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05697 (न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी) स्पेशल ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 11:15 बजे रवाना होकर शाम 19:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

पूसीरे ने बताया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्था की गई है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) स्टेशनों पर यात्रियों के लिए व्यवस्थित और सुचारू बोर्डिंग व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए मुख्य स्टेशनों पर सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, बैठने की जगह और सीसीटीवी कैमरों के साथ प्रतीक्षा क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल