267 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती 10 मार्च — तिनसुकिया मिलन पल्ली स्थित करूणामयी काली मन्दिर में पेंशाक सिलात द्वारा मार्शल आर्ट एवं सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया है। इस प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 68 वीं बटालियन के द्वितीय कामन अधिकारी मिथलेश कुमार ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रोशन लाल भारद्वाज समाज सेवी दिलीप शर्मा कैलाश महतो अखिल असम भोजपुरी छात्र संस्था के अवधेश रस्तोगी एवं सुब्रत दे गौतम नंदी बीबी भद्र राज मजुमदार रामदेव दत्त पेंशक सिलात के मुख्य संचालक मनोज कलवार संचालिका गुनगुन यादव उपस्थित रहे।इस अवसर पर बच्चों द्वारा मार्शल आर्ट के बच्चों द्वारा विभिन्न मनमोहक कर्तव्यो उपस्थित लोगों बीच दिखाई। इस कार्यों के लिए उपस्थित लोगों ने मनोज कलवार को मुक्तकण्ठ से प्रशंसा व्यक्त किया।




















