नई दिल्ली. भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को शूटऑफ में हराया. दोनों टीमें निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी पर थीं. इसके बाद दोनों टीमों के बीच शूटऑफ खेला गया. भारत ने ब्रिटेन ने शूटऑफ में 4-2 से हराया. इसके साथ ही भारत लगातार दूसरे ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंच गया है. इस मैच की खास बात यह रही कि भारत मैच के ज्यादातर समय 10 खिलाडिय़ों के साथ खेलाा.
आजादी के बाद भारत का पहला गोल्ड ग्रेट ब्रिटेन को हराकर आया था. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को ही हराया था. यानी इतिहास भारत के पक्ष में है. लेकिन भारतीय टीम को यह ध्यान रखना होगा कि ब्रिटेन ने उसे इसी साल 2 बार हराया है.
ओलंपिक में भारतीय टीम ने जिस अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को हराया और न्यूजीलैंड से हारा हुआ मैच जीता, वह इस बात का संकेत है कि भारतीय टीम बेहतरीन लय में है. उम्मीद है भारतीय टीम ब्रिटेन के खिलाफ इसी लय को कायम रखेगी. भारत ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम आठ में पहुंचा है तो ब्रिटिश टीम ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर रही थी.