फॉलो करें

पैलापुल में नवोदय विद्यालय काछाड़ की भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई

146 Views

प्रे.सं.लखीपुर,१४अगस्त : लखीपुर क्षेत्र के पैलापूल जवाहर नवोदय विद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत  प्राचार्य विश्वास कुमार के नेतृत्व में  छात्र-छात्राओं ने तिरंगा शोभायात्रा निकाली और  यूवा संसद का गठन किया गया। आज जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल काछार में पूरे दिन उत्सव का माहौल रहा । आज प्रातः ५.३० बजे  प्राचार्य विश्वास कुमार के नेतृत्व में हर-हर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एक शोभायात्रा निकाली गई । यह यात्रा जवाहर नवोदय विद्यालय से प्रारंभ होकर स्थानीय बाजार पैलापुल तक लगभग दो किलोमीटर तक चली। इस यात्रा में सम्मिलित सभी विद्यार्थी, विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिका एवं कर्मचारी गण हाथ में तिरंगा झंडा लेकर शोभायात्रा को चार चांद लगा रहे थे। इस यात्रा के दौरान प्राचार्य विश्वास कुमार ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनको राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उपहार दिया। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत उनके घरों पर तिरंगा झंडा लगाया। इस भव्य यात्रा का पुनः विद्यालय पहुंचकर लगभग ७.३० बजे समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया इस विशेष प्रार्थना सभा के उपरांत, प्राचार्य ने विद्यालय में युवा संसद  का गठन किया, जिसमे विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कुछ दायित्व दिए गए। इन दायित्व में विद्यालय कप्तान (बालक – मचूंगा पाओ रोंगमेई एवम् बालिका- पोंपी दास ) , सहायक विद्यालय कप्तानो  तथा सभी सदन के कप्तानों की सांकेतिक नियुक्ति की गई और उनके दायित्वों को भी समझाया गया। इस अवसर पर पुरातन सभी कप्तानों ने अपने दायित्वों को नवनियुक्त कप्तानों को एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के द्वारा सौंपा गया। पुरातन समस्त कप्तानों को प्राचार्य श्री कुमार ने उनकी सफलता पूर्वक कार्य के संपादन हेतु पुरस्कार प्रदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल