धुबड़ी जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कल 9 नवम्बर को दो दिवसीय करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यशाला के आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री बी आर शर्मा एवं मुख्य अतिथि एवं करियर काउंसलर व स्पेशल एजुकेटर प्रमिला शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस के प्रथम व द्वितीय सत्र में क्रमशः पॉक्सो जागरूकता तथा करियर काउन्सलिंग एवं गाइडेंस विषयों पर विचार विमर्श हुआ। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रमिला शर्मा ने कहा कि बच्चों को पॉक्सो ऐक्ट की समझ होना अति आवश्यक है। अगर कहीं, कभी भी उन्हें लगता है कि उन्हें भेदभाव, छेड़छाड़, रैंगिग, अनसेफ टच आदि का शिकार होना पड़ा है तो उन्हें निःसंकोच विद्यालय के काउंसलर, टीचर्स, प्रिंसिपल या फिर माता-पिता से बिना डरे बात करनी चाहिए। इसके अलावा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की मदद लेने का विकल्प भी उनके पास मौजूद है।
कार्यशाला का दूसरा सत्र करियर काउन्सिलिंग व गाइडेंस विषय पर आधारित रहा। अपने सम्बोधन में प्रमिला शर्मा जी ने बच्चों से वार्ता के क्रम में वर्तमान परिदृश्य में उपलब्ध विविध करियर विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हर एक बच्चे को अपने करियर विकल्प का चयन अत्यंत सावधानी से करना चाहिए। इस दौरान सभी बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ जीतेन्द्र प्रताप ने किया।