111 Views
शिलचर 23 मई: आज बाबोसा भक्त मंडल शिलचर ने प्रचंड गर्मी में राहगीरों को राहत देने के लिए लस्सी पिलाई। तपती दुपहरी में प्रचंड गर्मी की परवाह न करते हुए महिला सदस्यों ने रांगीरखाड़ी में आते जाते राहगीरों को लस्सी पिलाई। बुद्ध पूर्णिमा के दिन इस शुभ काम के समय सबने मिलकर भजन भी गाया। गर्मी से राहत दिलाने वाले इस कार्यक्रम में श्रीमती सुंदरी पटवा, श्रीमती पुष्पा दूधोरिया, सुनीता नाहटा, संतोष कोठारी व …….. सहित दर्जनों महिलाओं ने सेवा प्रदान की। राहगीरों ने इस उत्तम कार्य के लिए बाबोसा भक्त मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया।