25 Views
विशेष प्रतिनिधि दिल्ली 16 दिसंबर: 15 दिसंबर को विश्व युवक केंद्र के सभागार में प्रज्ञा मेल बहुभाषी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का एक समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें देश भर के ४५ से ज्यादा कवियों ने हिस्सा लिया।
कवि सम्मेलन का समापन समारोह शाम ५ बजे से, देश के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार और इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष पद्मश्री रामबहादुर राय और पूर्वोत्तर के सांसद कृपानाथ मल्लाह जी के पावन सानिध्य में हुआ l इस कार्यक्रम में हिन्दुस्थान समाचार की उप-सम्पादक माधवी व्यास की दो पुस्तकें, “आजाद भारत के अनमोल भारत रत्न” और हिंदी-अंग्रेजी विश्लेषण के साथ तैयार किया हुआ पुस्तक, “राम रक्षा स्तोत्र” का विमोचन पद्मश्री रामबहादुर राय के कर-कमलो से किया गया l
प्रज्ञा मेल द्वारा हर साल स्व. अर्जुन चंद्र स्मृति लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया जाता है, जो इस वर्ष में दो सन्माननीय व्यक्ति, वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. भीमसेन सिंह एवं दिमासा लेखिका अनुपमा नाइडिंग को प्रदान किया गया l साथ ही समाज के नवोदित कवि और लेखको को सम्मानित किया जाता है, जिसमे बहुभाषी कवि एवं आध्यात्मिक लेखक श्रीमति माधवी व्यास को “प्रज्ञा मेल साहित्य रत्न पुरस्कार” और प्रसिद्ध महिला कथाकार एवं कवि श्रीमती विजय लक्ष्मी शुक्ला “संवेदना” को “प्रज्ञा मेल कवि रत्न पुरस्कार´से सम्मानित किया गया l
इस कार्यक्रम में पद्मश्री रामबहादुर राय जी ने बताया कि, “समाज में नवोदित कलाकारों के लिए ऐसे बहुभाषी कार्यक्रम बेहद जरुरी है, जिनसे हर भाषा के व्यक्ति इकठ्ठे होकर एक होने की प्रतीति करवाते है” l उन्होंने ख़ास तौर पर श्रीमती माधवी व्यास को उनके पुस्तक का निर्माण और साहित्य रत्न पुरस्कार के लिए बधाई दी l पूर्वोत्तर के सांसद कृपानाथ मल्लाह जी ने भी सम्मानित किए गए हर व्यक्ति को शुभकामनाए प्रदान की और बहुभाषी कवि सम्मलेन के आयोजन के लिए बधाई दी l
अंतर्राष्ट्रीय कवि गजेन्द्र सोलंकी ने अपनी शैली में देशभक्ति की कविता के साथ पुरे माहौल को उत्साहित किया l इस कार्यक्रम में खास तौर पर आध्यात्मिक लेखक डॉ. हितेश व्यास, वरिष्ठ आंतरराष्ट्रीय पत्रकार रत्नज्योति दत्ता, जनसम्पर्क प्रमुख दीपक चौधरी, अधिवक्ता ध्रुवेंदू शेखर भट्टाचार्य, राष्ट्रीय प्रचारक सागर सरकार और प्रज्ञा मेल के सम्पादक अरुण कुमार बर्मन जैसे कई सन्माननीय व्यक्ति उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया l