फॉलो करें

प्रणबानंद इंटरनेशनल स्कूल्स प्रथम आई.सी.एस.ई. प्रवेश वर्ग ने जीवविज्ञान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त कर रचा इतिहास

208 Views
सिलचर, ३० अप्रैल २०२५:
बराक उपत्यका के शैक्षिक इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया जब भारत सेवाश्रम संघ की पवित्र प्रेरणा से संचालित प्रणबानंद अंतरराष्ट्रीय विद्यालय, सिलचर ने अपने प्रथम आई.सी.एस.ई. (कक्षा दसवीं) प्रवेश वर्ग की अद्वितीय सफलता का उत्सव मनाया। वर्ष २०२५ की परिषद परीक्षा में सम्मिलित २४ छात्र-छात्राओं के इस छात्र समूह ने शत-प्रतिशत सफलता अर्जित कर क्षेत्र में शैक्षिक उत्कृष्टता की नई मिसाल स्थापित की।
विद्यालय की छात्रा कु. एंजेलिका दास ने ९२.८% अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। उनके पश्चात कु. सम्रग्गी भट्टाचार्य ने ९०.६% अंक अर्जित किए। कु. तनिष्का चक्रवर्ती (८४.८%) एवं श्री अभिजीत दास (८४.६%) ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।
सबसे विशिष्ट उपलब्धि यह रही कि एंजेलिका दास ने जीवविज्ञान विषय में १०० में से १०० अंक प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय सर्वोच्च अंक प्राप्त किए—जो विद्यालय ही नहीं, सम्पूर्ण बराक उपत्यका के लिए भी अत्यंत गर्व की बात है।
विद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, दो छात्र-छात्राओं ने ‘उच्च श्रेणी’ (९०% से अधिक), दो ने ‘विशिष्ट श्रेणी’ (८०–९०%) तथा छह ने ‘प्रथम श्रेणी’ (७०–८०%) में स्थान प्राप्त किया। शेष छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन भी संतोषजनक रहा, एवं कोई भी तृतीय श्रेणी में नहीं रहा।
यह ऐतिहासिक सफलता विषयवार उत्कृष्टता से और भी सशक्त हुई—छात्रों ने अंग्रेज़ी, हिन्दी, गणित, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संगणक विज्ञान तथा हिंदुस्तानी संगीत में पत्रांक (Letter Marks) प्राप्त किए। यह परिणाम विद्यालय की समग्र (होलिस्टिक) शैक्षिक दृष्टिकोण का प्रमाण हैं।
प्रधानाचार्य डॉ. पार्थ प्रदीप अधिकारी ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए शिक्षकों के कठोर परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग और भारत सेवाश्रम संघ की अनुशासित शिक्षादृष्टि की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह केवल परीक्षा में सफलता नहीं, अपितु हमारी संस्था की आत्मिक मूल्यों पर आधारित, बौद्धिक उन्नति से परिपूर्ण शिक्षा प्रणाली का साक्षात उदाहरण है।”
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव स्वामी साधनानंद जी महाराज ने बताया कि विद्यालय को हाल ही में आई.एस.सी. (कक्षा ११वीं–१२वीं) की मान्यता प्राप्त हुई है, जिसमें कला, वाणिज्य एवं विज्ञान तीनों संकाय सम्मिलित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम आई.सी.एस.ई. प्रवेश वर्ग के समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के लिए इसी विद्यालय में अध्ययन जारी रखने का निश्चय किया है—जो विद्यालय की गुणवत्ता एवं आध्यात्मिक मूल्यों में उनके अटूट विश्वास का प्रतीक है।
बराक उपत्यका का प्रथम सी.आई.एस.सी.ई.-संबद्ध वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होने के नाते, प्रणबानंद अंतरराष्ट्रीय विद्यालय ने अब आधुनिक एवं मूल्यनिष्ठ शिक्षा में अपनी अग्रणी भूमिका स्थापित कर ली है। इस प्रथम छात्र समूह की ऐतिहासिक सफलता एक ऐसी प्रेरणादायक परंपरा का आरंभ है, जो आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करती रहेगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल