फॉलो करें

प्रतिभाओं का सम्मान: हिंदीभाषी समाज कल्याण संस्था द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

196 Views

धोलाई, 27 जुलाई 2025: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदीभाषी समाज कल्याण संस्था, धोलाई द्वारा दासी विवाह भवन (एसबीआई धोलाई शाखा के पीछे) में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री रामकुमार कोइरी ने की।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आई कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथियों में शामिल थे:

  1. डॉ. अमित कुमार कलवार
  2. डॉ. सोनम पांडे
  3. चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री जयराज कोइरी
  4. एसआई नरसिंहपुर शिक्षा खंड के श्री सतीश कुमार कोइरी
  5. अधिवक्ता श्री दीपक मल्लाह

इस समारोह में पूरे बराक घाटी से चयनित कुल 104 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। ये सभी विद्यार्थी HSLC, HS, स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व, अनुशासन, और आत्मनिर्भरता पर अपने विचार रखे। विशेष वक्तव्य देने वालों में निम्न प्रमुख व्यक्तित्व शामिल रहे:

  • श्री रामकुमार कोइरी, अध्यक्ष, हिंदीभाषी समाज कल्याण संस्था
  • श्री कल्याण कुमार माला, सचिव, संस्था
  • डॉ. अमित कुमार कलवार, मुख्य अतिथि
  • डॉ. सोनम पांडे, अतिथि
  • सीए श्री जयराज कोइरी
  • श्री सतीश कुमार कोइरी, शिक्षा खंड अधिकारी, नरसिंहपुर
  • श्री दीपक मल्लाह, अधिवक्ता
  • श्री मदन मोहन कोइरी, कार्यकारी सदस्य
  • श्री सीताराम भार, कार्यकारी सदस्य

कार्यक्रम में छात्राओं की ओर से एचएसएलसी की छात्रा कु. राजलक्ष्मी कोइरी (पुत्री श्री रंजीत कोइरी) ने प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विचार साझा किए।

हिंदीभाषी समाज कल्याण संस्था द्वारा आयोजित यह समारोह न केवल विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन का माध्यम बना, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी एक प्रेरणास्रोत साबित हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल