गुवाहाटी, 14 जून (हि.स.)। प्रथम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सोनापुर के कमांडेंट सुनील कौशिक के मार्गदर्शन में असम राज्य रक्तदाता परिषद, खानापाड़ा, गुवाहाटी के साथ मिलकर पांजाबारी स्थित श्रीश्री माधबदेव अंतरराष्ट्रीय सभागार में आज “विश्व रक्तदाता दिवस” मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान असम के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत और असम सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग आयुक्त और सचिव डॉ. पी अशोक बाबू उपस्थित थे।
इसी क्रम में महानिरीक्षक (प्रशासन) प्रदीप कुमार गुप्ता ने सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी एवं प्रथम वाहिनी का भ्रमण किया। महानिरीक्षक का प्रथम वाहिनी, सोनपुर में शानदार गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया। उन्होंने पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक करने के लिए पौधारोपण भी किया। इसके पश्चात् गुप्ता ने सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी का भ्रमण किया एवं प्रचालन सम्मेलन के माध्यम से सीमांत मुख्यालय के सभी वाहिनियों के कार्यों का जायजा लिया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 15, 2024
- 12:25 pm
- No Comments
प्रथम वाहिनी एसएसबी, सोनापुर ने मनाया विश्व रक्तदाता दिवस
Share this post: