नई दिल्ली, 28 जुलाई: असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और राज्य में सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में हो रही प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।
पूर्वाह्न आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि राज्य ने विभिन्न सामाजिक और आर्थिक सूचकों पर उल्लेखनीय प्रगति की है और केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं लगभग पूर्ण संतृप्ति की ओर अग्रसर हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को असम की जनता की ओर से 8 सितंबर को प्रस्तावित उनकी बहुप्रतीक्षित यात्रा का आमंत्रण भी दिया। यह यात्रा भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी वर्ष के उद्घाटन एवं गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ में देश के पहले जैव-एथेनॉल संयंत्र के उद्घाटन के अवसर पर होगी।
इस भेंट के दौरान डॉ. शर्मा ने प्रधानमंत्री को पारंपरिक गमछा एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए।
बाद में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुख्यमंत्री ने लिखा:
“आज नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। असम की सामाजिक-आर्थिक प्रगति और प्रमुख योजनाओं की सफलता से उन्हें अवगत कराया। असम की जनता की ओर से उन्हें 8 सितंबर को स्वागत करने की इच्छा व्यक्त की — यह दिन राज्य के विकास यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ेगा।”
मुख्यमंत्री ने संसद भवन में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से भी भेंट की। उन्होंने असम की सामाजिक-आर्थिक उन्नति से उन्हें अवगत कराया और राज्य के आर्थिक विकास के लिए वित्त मंत्रालय से सहयोग की अपील की।
मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री को असम के गोहपुर में प्रस्तावित कनकलता बरुआ विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने हेतु आमंत्रित किया। यह विश्वविद्यालय असम की स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना कनकलता बरुआ के नाम पर स्थापित किया जा रहा है और देश का पहला उद्योग-केंद्रित अकादमिक संस्थान होगा।
यहां कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स जैसे नवाचारपूर्ण विषयों में विशेष पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी से भेंट कर उन्हें असम में प्रस्तावित कनकलता बरुआ विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने का निमंत्रण दिया। यह संस्थान उद्योग-केंद्रित शिक्षा पद्धति पर आधारित देश का एक अग्रणी केंद्र बनेगा।”
वित्त मंत्री कार्यालय ने भी एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा:
“माननीय मुख्यमंत्री श्री @himantabiswa ने संसद भवन में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman से भेंट की। इस अवसर पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एवं वस्त्र मंत्री श्री @PmargheritaBJP, लोकसभा सांसद श्री @KamakhyaTasa, राज्यसभा सांसद श्री @Rameswar_Teli एवं श्री @kanadpurkaystha भी उपस्थित रहे।”
मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने इसके बाद शास्त्री भवन में कोयला एवं खनिज मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी से भी मुलाकात की। यह बैठक लगभग 25 मिनट चली, जिसमें असम के मार्गेरिटा क्षेत्र में कोल इंडिया की गतिविधियों को अधिक प्रभावी, सशक्त और उत्पादक बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई।
एक्स पर मुख्यमंत्री ने लिखा:
“माननीय कोयला मंत्री श्री @kishanreddybjp से बहुत ही सकारात्मक चर्चा हुई। मार्गेरिटा में कोल इंडिया की कार्यक्षमता बढ़ाने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया। उनके समय और सहयोग के लिए आभार।”
बाद में मुख्यमंत्री ने श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी. आर. पाटिल से भी मुलाकात की और असम में जल जीवन मिशन को सुदृढ़ करने से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव डॉ. के. के. द्विवेदी और असम भवन, नई दिल्ली की रेजिडेंट कमिश्नर श्रीमती कविता पद्मनाभन भी उपस्थित थीं।
प्रेषक
जनसंपर्क निदेशालय, असम
(सरकारी प्रेस विज्ञप्ति हेतु उपयुक्त)





















