90 Views
उधारबंद से निहार कांति राय की रिपोर्ट:
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) को “सेवा ही समर्पण” सप्ताह के रूप में मनाने की परंपरा के तहत असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के विशेष पहल पर राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार, 14 अक्टूबर को उधारबंद विधानसभा क्षेत्र के जगन्नाथ सिंह कॉलेज परिसर में चौथा मेगा स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ।
शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर उधारबंद के विधायक मिहिर कांति सोम ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मृदुल यादव, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शिवानंद राय, सांसद प्रतिनिधि, उधारबंद मण्डल अध्यक्ष उमा शंकर भट्टाचार्य, डीपीएम राहुल घोष, जिला परिषद सदस्य रहित सिंह शाल गंगा, दीप्ति शुक्लबैद्य और पुष्पा रविदास, क्षेत्रीय पंचायत अध्यक्ष सुमन केवट सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
स्वागत भाषण में डॉ. शिवानंद राय ने बताया कि अब तक राज्यभर में चार मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक 6,000 रोगियों की भागीदारी लक्ष्मीपुर में रही थी। उधारबंद का यह शिविर विशेष है क्योंकि इसमें 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की समग्र स्वास्थ्य जांच कर उन्हें “शुश्रूषा सेतु पोर्टल” में जोड़ा जा रहा है। यह पोर्टल तब तक सक्रिय रहेगा जब तक रोगी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते। आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को गुवाहाटी तक राज्य सरकार के खर्चे पर उपचार के लिए भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी मृदुल यादव ने अपने संबोधन में कहा —
> “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण की भावना से पूरे राज्य में सप्ताहभर चलने वाले विभिन्न सामाजिक एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा की पहल पर यह मेगा स्वास्थ्य शिविर उसी श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।”
विधायक मिहिर कांति सोम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस को वास्तव में “सेवा पर्व” के रूप में मनाने के उद्देश्य से राज्यभर में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उधारबंद में आयोजित यह शिविर पहले 17 सितंबर को होना था, लेकिन गायक जुबिन गर्ग की आकस्मिक मृत्यु और दुर्गा पूजा के कारण इसे स्थगित कर 14 अक्टूबर को आयोजित किया गया।
भारी भीड़ और गर्मी के बावजूद, जनसहभागिता उल्लेखनीय रही। कुल 15 पंजीकरण काउंटरों पर रोगियों का पंजीकरण किया गया, जिसके बाद विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच और उपचार किया गया। प्राथमिक स्तर पर जिन मरीजों को उन्नत चिकित्सा की आवश्यकता पाई गई, उन्हें शिलचर मेडिकल कॉलेज और आवश्यक होने पर गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
इस भव्य शिविर में 59 प्रकार की बीमारियों की जांच एवं उपचार की सुविधा दी गई। कुल 3,619 रोगियों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 395 मरीजों को उच्चस्तरीय जांच हेतु रेफर किया गया।
शिविर की सफलता में लोक स्वास्थ्य तकनीकी विभाग, शिक्षा खंड, पुलिस प्रशासन, आत्मसहायता समूहों, पंचायत प्रतिनिधियों और लगभग 200 कर्मियों ने दिन-रात मेहनत की। संचालन का दायित्व संजिब दास ने निभाया।
विधायक मिहिर कांति सोम ने अंत में सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा —
> “प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘सेवा ही समर्पण’ के संदेश को साकार करने में जनता की सक्रिय भागीदारी ही इस शिविर की असली सफलता है।”





















