नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी को इसके पहले तीन बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है.
देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की होती है. प्रधानमंत्री के चारों ओर पहला सुरक्षा घेरा (एसपीजी) जवानों का ही होता है. पीएम की सुरक्षा में लगे इन जवानों को अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की गाइडलाइंस के मुताबिक ट्रेनिंग दी जाती है. इनके पास एमएनएफ 2000 असॉल्ट राइफल, ऑटोमेटिक गन व 17 एम रिवॉल्वर जैसे मॉडर्न हथियार होते हैं.
वर्ष 2018-
महाराष्ट्र के मोहम्मद अलाउद्दीन खान नाम के युवक ने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो जान से मारने की धमकी दी थी. उसने स्वयं को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य बताते हुए देश के पांच प्रमुख शहरों में विस्फोट करने की बात कही थी.
वर्ष 2022-
पीएम श्री मोदी को वर्ष 2022 में जेवियर नाम के एक शख्स ने धमकी दी थी. जेवियर ने केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन को भेजे पत्र में जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा था कि मोदी का हाल राजीव गांधी जैसा होगा. उस वक्त पीएम केरल दौरे पर जा रहे थे. बाद में पुलिस ने धमकी देने वाले को अरेस्ट कर लिया था.
वर्ष 2023-
इसी तरह हरियाणा के एक युवक ने वीडियो वायरल करते हुए मोदी को गोली मारने की धमकी दी थी. वीडियो में युवक ने स्वयं को हरियाणा का बदमाश व गांव मोहाना, सोनीपत का रहने वाला बताया था. वीडियो में उसने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे सामने आ जाएं तो मैं गोली मार दूंगा.