आइजल, 23 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम में रेलवे के निर्माणाधीन पुल के ढह जाने से 14 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने राहत कोष से पीड़ितों को दो दो लाख रुपये देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ”मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी पूरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मिजोरम में भैरबी को साईरंग से जोड़ने वाली कुरुंग नदी पर बुधवार को रेलवे का निर्माणाधीन पुल ढह जाने से कम से कम 14 मजदूरों की मौत हो गई है। मलबे में अभी 30-40 मजदूर फंसे हुए हैं, जिससे हताहतों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से पीड़ित परिवारों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 24, 2023
- 11:54 am
- No Comments
प्रधानमंत्री ने मिजोरम पुल दुर्घटना पर जताया शोक, पीड़ितों को दो-दो लाख देने की घोषणा
Share this post: