37 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन 30 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मृति मंदिर, नागपुर में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. के.बी. हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक गुरु गोलवलकर को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://preranabharati.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250330-WA0000.mp4?_=1इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नमन किया और संघ की विचारधारा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। स्मृति मंदिर में हुए इस महत्वपूर्ण आयोजन में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।