78 Views
नई दिल्ली, 08 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाशिवरात्रि के अवसर पर आज देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कामना की है कि यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए।
प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल में लिखा, ”देश के मेरे सभी परिवारजनों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए और अमृतकाल में देश के संकल्पों को भी नई शक्ति प्रदान करे। जय भोलेनाथ!”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”ॐ नमः शिवाय। आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।” उल्लेखनीय है कि आज देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।