प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के राष्टपति रोड शो के दौरान दिव्यांग छात्रा दीया से मिलने के लिए जीप से नीचे उतरे
वडोदरा, 28 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के रोड शो में आज सुबह यहां अभूतपूर्व वाकया देखने को मिला। सड़क किनारे आम लोगों की तरह हाथ में पेंटिंग लेकर अभिवादन के खड़ी दिव्यांग छात्रा दीया गोसाई को देखते ही दोनों नेता उससे मिलने के लिए जीप से नीचे उतर आए।
उन्होंने दीया से हाथ मिलाया और उसकी पेंटिंग स्वीकार की। दीया वडोदरा के एमएस यूनिवर्सिटी की छात्रा है। वह बेहतरीन चित्रकार है। वह अपने परिजनों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की खुद तैयार की पेंटिंग को लेकर पहुंची थी। रोड शो के दौरान दोनों नेता जब उसके पास से गुजरे तो सुरक्षा की परवाह न करते हुए काफिले को रुकने का इशारा किया। दीया ने दोनों नेताओं को उनके फ्रेम कराए चित्र भेंट किए। प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति ने दीया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे शुभकामनाएं दीं।