85 Views
नई दिल्ली, 19 मार्च । देश में लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजने के साथ प्रचार का पारा चढ़ने लगा है। भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं। वो आज दो राज्यों केरल और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के आज के कार्यक्रम का ब्यौरा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक्स हैंडल पर साझा किया है। एक्स हैंडल पोस्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 10ः30 बजे केरल के पलकक्ड में भाजपा नीत गठबंधन के रोड शो में शामिल होंगे। इसके बाद वो आज दोपहर तमिलनाडु पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु के सलेम में दोपहर एक बजे भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे।