फॉलो करें

प्रधानमंत्री सड़क योजना में बड़ा घोटाला! सिन्दूरा बागान में बिना गार्ड वॉल के बने कालवर्ट को लेकर स्थानीयों में आक्रोश, हादसे की आशंका

153 Views

प्रेरणा संवाददाता, कालाइन, 21 जून:
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कोनापाड़ा चाय बागान से सिन्दूरा 9 नंबर खंड तक सड़क निर्माण के लिए कुल 20 कालवर्ट स्वीकृत किए गए थे। लेकिन इस परियोजना के सबसे अहम हिस्से — सिन्दूरा बागान में बने सबसे बड़े कालवर्ट को लेकर भारी भ्रष्टाचार का आरोप सामने आया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस कालवर्ट का निर्माण बिना गार्ड वॉल के किया गया है। इसके चलते सड़क के नीचे से मिट्टी धंसने लगी है और पूरी सड़क के ध्वस्त होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। यह वही सड़क है जिससे हर दिन हज़ारों लोग आवागमन करते हैं। यदि समय रहते सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो यह सड़क जल्द ही नदी में समा सकती है।

इसके अलावा, कालवर्ट की गहराई सही तरीके से नहीं रखी गई और निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इससे कालवर्ट के नीचे से भी मिट्टी खिसक रही है, जिससे भविष्य में बड़े हादसे की आशंका बढ़ती जा रही है।

परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने तत्काल जांच और मरम्मत की मांग की है। उन्होंने कछार के जिलाधिकारी और असम के मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस परियोजना में हुई अनियमितताओं की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और निर्माण कार्य को भ्रष्टाचार मुक्त कर आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल