फॉलो करें

प्रधानमंत्री से मिलने पैदल पहुंचा दिल्ली असम का एक मतवाला युवक 

305 Views
नई दिल्ली : दिल्ली में भोराली बिहू का एक विशेष आयोजन नेहरू पार्क, चाणक्यपुरी में चल रहा था, मैं वह विशेष कवरेज के लिए मौजूद था। तभी दिल्ली में ही थैलासीमिया सोसाइटी के लिए काम करने वाली और मेरी परिचित समाज सेवी श्रीमती मनीषा गोगाई मेरे पास आयी, उन्होंने बताया की एक युवक असम से आया हुआ है और गुवाहाटी से पैदल चलकर दिल्ली पंहुचा है। आप जरा उससे बात कर लो और एक उसका इंटरव्यू कर लो। मैं उनके अनुरोध पर युवक के पास गया और बातचीत की।  मैं उस युवक के जज्बे और हिम्मत को देखकर हैरान रह गया। उस ३० वर्षीय युवक ने बताया कि वह और उसका मित्र, गुवाहाटी से ३० अक्टूबर,२०२४ को रवाना हुआ थे  और दिल्ली २४ जनवरी को दिल्ली पहुंचे  है।  यह युवक जिसका नाम उसने साजन डोले बताया। मैंने उसके इस साहसिक यात्रा का उद्देश्य पुछा तो उसने बताया कि मैं यहाँ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहता हूँ और अपने राज्य, जिला धीमाजी और गांव के विकास के लिए बात करना चाहता हूँ। उसको पता चला कि बिहू के इस विशेष कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री श्री हेमंत विश्व सरमा और असम के विशेष  प्रवासी असमिया लोग भी आने वाले हैं और साजन को आस बंधी कि कोई तो उन्हें प्रधानमंत्री तक पहुचायेगा। पाठको दुआ करो कि इस युवक कि इच्छा पूरी हो और उसका साहस औरों के लिए प्रेरणा बने।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल