फॉलो करें

प्रयागराज महाकुंभ पूर्वोत्तर द्वारा महाकुम्भ में पदार्पण का आव्हान

24 Views
प्रे.स. गौहाटी, 31 दिसंबर: महाकुंभ में असम एवं उत्तर पूर्व की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सर्व समाज की एक बैठक सांगानेरिया धर्मशाला गौहाटी में आयोजित की गई थी ।इस बैठक में परम शिवम मंदिर, उत्तर गुवाहाटी के मुख्य  ट्रस्टी महंत श्री महामंडलेश्वर श्री केशवदास जी महाराज , विश्व हिंदू परिषद उत्तर पूर्व के संगठन मंत्री दिनेश तिवारी के अलावा काफ़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद थे। महामंडलेश्वर केशव दास महाराज एवं दिनेश तिवारी ने असम वासियों को प्रयागराज में पधारने का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी का प्रयागराज में सादर आमंत्रण है।
प्रयागराज पहुँचने के बाद आपके रहने ,खाने एवं कुंभ महास्नान की व्यवस्था  अपने कैंप द्वारा *निशुल्क* की जाएगी।
इस हेतु अगर आप कोई  Donationदान देना चाहें तो वह सादर स्वीकार्य है ।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा जल्द ही बर्तन एवं खाद्य सामग्री लेकर एक ट्रक गुवाहाटी से प्रयागराज रवाना होगा । प्रयागराज में ट्रस्ट के द्वारा पूरे कुंभ मेले के दौरान प्रतिदिन क़रीब 5 हज़ार से अधिक लोगों को अन्न सेवा दी जाएगी। प्रयागराज के इस अन्न क्षेत्र में अगर कोई श्रद्धालु व्यक्ति खाद्य सामाग्री देना चाहें तो वह सब सादर आमंत्रित है। खाद्य सामग्री में मुख्यतः चावल , सभी प्रकार की दाल ,आटा,  तेल ,घी ,चाय पत्ती ,दूध पाउडर , सभी प्रकार के खाने के मसाले ,चीनी आदि दे सकते हैं। तथा यह सामान स्थानीय हरियाणा भवन में भेजा जा सकता है ।इस हेतु दानदाता निम्न व्यक्तियों से सम्पर्क कर सकते हैं –
सुरेंद्र गोयल 9864091711
पीत राम केडिया 9435011021
रमेश चांडक 9435012463
हरी मुन्दरा  9435041011
प्रदीप नाहटा 9435400000

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल