159 Views
अनिल मिश्र/ पटना, 21 फरवरी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से पवित्र स्नान कर लौट रहे एक हीं परिवार के छह लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज के पास शुक्रवार सुबह हुई। मरने वालों में दंपती, उनकी दो बेटियां समेत छह लोग हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार अहले सुबह परिवार के सभी लोग महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे। तभी, आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास ड्राइवर ने झपकी ले ली, और कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। मरने वालों में पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के छपरा कॉलोनी, मच्छड़दानी गली निवासी स्व. विशुन देव प्रसाद के बेटे संजय कुमार (62), पत्नी करुणा देवी (58), बेटे लाल बाबू सिंह (25), उनकी भतीजी जूही रानी, आशा किरण, और कौशलेंद्र कुमार की बेटी प्रियम कुमारी (20) हैं।




















