144 Views
प्रे.स. शिलचर 10 दिसंबर – राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रवासी राजस्थानी समिट राइजिंग राजस्थान में राजस्थान सरकार के विशेष निमंत्रण पर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान एवम प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य (बिजनेस डेवलपमेंट सह संयोजक एवं मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंस के निवर्तमान अध्यक्ष ) विवेक मरोठी ने अंश ग्रहण किया। राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक मेठी, जालोर शाखा अध्यक्ष भारत गोयल, जालोर से बनवारी गोयल ने पूर्वोत्तर के अतिथियों का जोर दार स्वागत किया। तीन दिवसीय इस आयोजन में भारत के कौने कौने से और विश्व के कई देशों से प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों ने शिरकत की हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिन भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्धघाटन किया। प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान ने बताया कि ऐसे आयोजन से विश्व के कौने कौने में बसे मारवाड़ी लोगों को मिलन संभव होता है और व्यापार एवम उद्योग के नए आयाम बनते हैं। विवेक मारोठी जी ने कहा कि ऐसे आयोजन में अंश ग्रहण कर वैश्विक समाज के साथ जुड़ने को मौका मिलता है।





















