244 Views
शंकरी चौधुरी, हाइलाकांदी, 14 जून: बाबला दासगुप्त नहीं रहे। जन्मसूत्र से हाइलाकांदी के निवासी तथा प्रसिद्ध गायक एवं वादक बाबला दासगुप्त का सोमवार दोपहर 3.30 बजे दिल्ली में निधन हो गया। वे 59 वर्ष के थे। वे एक गायक के रूप में कई वर्षों तक दिल्ली के कालकाजी में रहते थे। बाबला के छोटे भाई विशिष्ट कलाकार कुमार बाप्पा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह कोरोना से पीड़ित थे एवं दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था। वे अपने पीछे पत्नी संगीतकार सुमित्रा दासगुप्त, बेटी पद्माक्षी दासगुप्त, एवं तीन भाई और उनके परिवार सहित असंख्य चाहने वालों को छोड़कर कर चले गए।
आलगापुर के पूर्व विधायक राहुल राय, हाइलाकांदी के सांस्कृतिक संस्था ड्रीम्स के अध्यक्ष गौतम गुप्त, बराक उपत्यका बंग साहित्य व संस्कृति सम्मेलन के केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव पिनाक पाणि भट्टाचार्य, हाइलाकांदी रोटरी क्लब के अध्यक्ष शंकर चौधरी, नागरिक अधिकार सुरक्षा समिति के सचिव रंजीत घोष आदि ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया।