433 Views
श्री नृसिंह विग्रह परिचालना समिति द्वारा नरसिंह पुराण कथा में दुसरे दिन भीलवाड़ा के विद्वान कथा वाचक पंडित देव किसन शास्त्री ने प्रहलाद भक्त के जन्म की कथा रोचक किंतु शाही अंदाज में रोचक तथ्यों के साथ सुनाई तो भक्त गण भाव विभोर हो गये. प्रहलाद भक्त को पंडित विजय शंकर पांडेय तथा पुजारी अर्नेश मिश्र ने भगवान नृसिंह प्रतिमा की माला पहनाकर अभिनंदन किया.कथा वाचक ने व्यासपीठ में अपनी गोद में नन्हे बालक को लेकर भक्तों को दर्शन करवाया.राजस्थानी गीतों से लोगों को झुमायमान किया.
स्थानीय कलाकारों ने विभिन्न दृश्यों का बहुत ही सुंदर चित्रण किया जिससे महिलाओं एवं पुरुषों ने जमकर नृत्य किया. लोगों ने बधाई एवं टाकिया वितरित की. अग्रवाल सेवा समिति ने चाय एवं जल सेवा प्रदान की. आरती के बाद समिति ने प्रसाद वितरित किया.